India

Mar 26 2024, 14:56

क्या मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल हमले में अमेरिका-यूक्रेन का है हाथ? यूएस के दावे पर रूस ने खड़े किए सवाल

#moscow_terror_attack_link

रूस की राजधानी मॉस्को में एक कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमले के सिलसिले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। रूस की सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह हमला यूक्रेन से जुड़ा है, हालांकि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को क्रॉकस सिटी हॉल पर हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए वीडियो साक्ष्य पेश किए हैं। इस्लामिक स्टेट समूह ने अपनी समाचार एजेंसी ‘अमाक’ की तरफ से साझा किए गए एक बयान के जरिए कहा कि उसने मॉस्को के बाहरी इलाके क्रास्नोगोर्स्क में ‘ईसाइयों’ की एक बड़ी सभा पर हमला किया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हो गए। 

हालांकि, रूस ने किसी तरह का सबूत पेश किए बग़ैर इस हमले में यूक्रेन का हाथ बताया है। रूस की दावा है कि हमलावरों को यूक्रेन से मदद मिल रही थी और उसने हमलावरों को सीमा पार कराने के लिए एक व्यवस्था भी की हुई थी। रूस की सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से दावा किया गया कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें हमले में सीधे शामिल चार आतंकवादी भी शामिल हैं। रूस की प्रमुख सुरक्षा एजेंसी संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने बताया कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकवादी रेनॉल्ट कार से रूस-यूक्रेन की सीमा की ओर भाग गए थे। बाद में सभी को मॉस्को से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर ब्रांस्क क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

हमले के बाद सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक में पुतिन ने कहा कि हत्याएं इस्लामी चरमपंथियों द्वारा की गईं। रूस के राष्ट्रपति ने अपनी टिप्पणी में इस्लामिक स्टेट का जिक्र करने से परहेज किया। पुतिन ने कहा कि यह पता लगाना जरूरी है कि अपना अपराध करने के बाद आतंकवादियों ने यूक्रेन भागने की कोशिश क्यों की और वहां कौन उनका इंतजार कर रहा था। 

वहीं, रूस ने अमेरिका के दावों पर भी सवाल खड़े किए हैं। पुतिन ने कहा कि अमेरिका अपने सैटेलाइटों को यह समझाने की कोशिश कर रहा है कि इस घटना में कीव का कोई हाथ नहीं है और आईएस ने हमले को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि हमला किसने किया। हम जानना चाहते हैं कि मास्टरमाइंड कौन था।

दरअसल, अमेरिका ने दावा किया था कि मॉस्को के क्रोकस हॉल में हुई गोलीबारी के पीछे इस्लामिक स्टेट-खुरासान (ISIS-K) का हाथ था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जकारोवा ने एक अखबार में लेख के जरिए इस पर सवाल खड़े किए हैं। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जकारोवा ने लेख में कहा कि सावधान... व्हाइट हाउस से एक सवाल है कि क्या आप पक्के तौर पर कह सकते हैं ये आईएसआईएस है? शायद आपको इस पर एक बार और सोच लेना चाहिए। 

वहीं, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब तक जांच जारी है, रूस की ओर से आईएसआईएस के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता और अमेरिका के खुफिया विभाग की जानकारी पर भी कोई बयान नहीं दे सकते, क्योंकि ये संवेदनशील जानकारी है।

इधर, संडे गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, रूस की सुरक्षा एजेंसियों की करीबी माने जाने वाली संस्थाओं में कहा गया कि शूटर ताजिकिस्तान से थे और उन्हें सलमान खोरासानी नाम के एक ताजिक नागरिक ने भर्ती किया था। सलमान खोरासानी के बारे में कहा गया है कि वह आईएसआईएस-के का सदस्य है और वर्तमान में अफगानिस्तान-पाकिस्तान के इलाके में रह रहा है। इनपुट में एजेंसियों के हवाले से दावा किया गया है कि खोरासानी आईएसआईएस-के और अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के बीच एक मध्यवर्ती कड़ी था। दावे के मुताबिक, भर्ती होने के बाद इन चारों को तुर्की की एक खुफिया एजेंसी ने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए निर्देश दिए थे। ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद उन्हें यूक्रेन भागना था, जहां से उन्हें तुर्की ले जाया जाना था। तुर्की से खुफिया एजेंसियां इन्हें सलमान खोरासानी के पास पहुंचाने वाली थी। इनपुट से यह पता नहीं चला कि इसमें कौन सी खुफिया एजेंसी शामिल थी।

बता दें कि शुक्रवार की रात चार बंदूकधारियों ने उत्तरी मॉस्को में स्थित क्रॉकस सिटी हॉल में मौजूद करीब 6,000 लोगों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। ये लोग एक रॉक कंसर्ट में हिस्सा ले रहे थे। इसके बाद हमलावरों ने कंसर्ट हॉल में आग लगा दी जिससे उसकी छत नीचे गिर गई। रूसी अधिकारियों ने कहा है कि इस हमले में 137 लोगों की जान गई है और 100 से ज़्यादा लोग जख़्मी हुए हैं।

India

Mar 26 2024, 14:39

माता सरस्वती का मंदिर या कमाल मौला मस्जिद ? भोजशाला में पांचवे दिन भी ASI का सर्वे जारी

 भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम लगातार पांचवें दिन सर्वेक्षण जारी रखने के लिए मंगलवार को धार के भोजशाला परिसर में पहुंची। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, ASI ने 22 मार्च को भोजशाला परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण शुरू किया था। हिंदुओं के लिए, भोजशाला परिसर देवी वाग्देवी (सरस्वती) को समर्पित एक मंदिर है, जबकि मुसलमानों के लिए, यह कमल मौला मस्जिद का स्थान है। 2003 में एक व्यवस्था के अनुसार, हिंदू मंगलवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक परिसर में पूजा करते हैं, जबकि मुस्लिम शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नमाज अदा करते हैं।

पिछले हफ्ते की शुरुआत में, हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस के कार्यकर्ता आशीष गोयल, जो मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक थे, ने कहा, "वे कार्बन डेटिंग, GPS तकनीक और जीपीआर तकनीक का उपयोग करके पूरे दिन कुशलतापूर्वक सर्वेक्षण कर रहे हैं। अदालत के निर्देशानुसार, पूरे 50 मीटर के हिस्से में अंदर और बाहर सर्वेक्षण किया गया।'' भोजशाला परिसर पर हिंदू पक्ष के दावे पर जोर देते हुए गोयल ने कहा कि, "यह भोजशाला में मां सरस्वती का मंदिर है। सर्वेक्षण इसलिए किया जा रहा है ताकि जो लोग इसे नहीं समझते हैं उन्हें इस सर्वेक्षण के बाद यकीन हो जाए।"

ASI सर्वेक्षण से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताते हुए गोयल ने कहा, "ASI वैज्ञानिक तरीके से सर्वेक्षण कर रहा है। हमें उम्मीद है कि हमें सकारात्मक परिणाम मिलेगा। ASI अदालत के निर्देशों के अनुसार काम कर रहा है।" इस बीच, मुस्लिम पक्ष के याचिकाकर्ता अब्दुल समद ने कहा कि वह उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार इस प्रक्रिया से असहमत हैं। यह सर्वेक्षण आवश्यक नहीं था क्योंकि इसी तरह का अभ्यास पहले आयोजित किया गया था और रिपोर्ट सार्वजनिक डोमेन में है। हम इस नए सर्वेक्षण के खिलाफ हैं, क्योंकि पिछले सर्वेक्षण के बाद से यहां कई नई चीजें शुरू हुई हैं। स्मारक में कुछ बदलाव हुए हैं। याचिकाकर्ता ने कहा, "हम पहले ही इन बदलावों पर अपनी आशंका व्यक्त कर चुके हैं।"

अब्दुल समद ने कहा कि "परिसर में इस तरह के बदलाव और नई गतिविधियों को देखते हुए, हमने उच्च न्यायालय का रुख किया और आग्रह किया कि यदि वे स्मारक के अंदर (हिंदू समुदाय के लोगों को) इस तरह की आवाजाही की अनुमति देते हैं, तो उन्हें अंदर ले जाने वाली चीजों पर उचित दिशानिर्देश बनाने चाहिए।" समद ने कहा कि वे नए सर्वेक्षण के उच्च न्यायालय के निर्देश और एक अप्रैल को सुनवाई की अगली तारीख तक रिपोर्ट सौंपने को चुनौती देते हुए पहले ही उच्चतम न्यायालय में जा चुके हैं। बता दें कि हाल ही में, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित विवादित भोजशाला मंदिर-कमल मौला मस्जिद परिसर में ASI द्वारा सर्वेक्षण की अनुमति दी है।

India

Mar 26 2024, 14:38

'दिल्ली के लोगों को..', केजरीवाल ने जेल से जारी किया दूसरा आदेश, जल मंत्री के बाद स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED की हिरासत से अपना दूसरा आदेश जारी किया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग को मोहल्ला क्लीनिकों में किए गए परीक्षणों में समस्याओं को हल करने का निर्देश दिया गया। AAP नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक ने यह भी निर्देश दिया कि मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भरद्वाज ने कहा कि, "मुख्यमंत्री को जानकारी मिली है कि दिल्ली के लोगों को मोहल्ला क्लीनिकों में किए जाने वाले परीक्षणों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुझे इसके समाधान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है। पता नहीं अरविंद केजरीवाल किस मिट्टी के बने हैं कि उन्हें जेल में होते हुए भी दिल्ली के लोगों की स्वास्थ्य की चिंता है। मुख्यमंत्री मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां नहीं होने से फिक्रमंद हैं। उन्होंने मुझे आदेश दिए हैं कि मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां और टेस्ट फ्री मिलता रहे। उनका आदेश मेरे लिए भगवान के आदेश जैसा है'। हालाँकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके आचरण को लेकर सीएम पर हमला किया और कहा कि वे उपराज्यपाल (एल-जी) से शिकायत करेंगे और सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "एक मुख्यमंत्री जेल से कोई निर्देश जारी नहीं कर सकता। यह एक नाटक है। मैंने इस बारे में उपराज्यपाल से शिकायत की है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।" वहीं, भाजपा ये भी सवाल उठा रही है कि, जेल में जब केजरीवाल के पास फोन, लैपटॉप या पेपर नहीं है, तो उन्हें कैसे जानकारी मिल रही है, और वे कैसे आदेश जारी कर रहे हैं ? ये सब एक नाटक है। दरअसल, केजरीवाल के नाम से जारी आदेशों पर न तो उनके दस्तखत हैं और न ही कोई सील लगी हुई है। लेकिन AAP के मंत्री दावा कर रहे हैं कि केजरीवाल जेल में रहकर भी दिल्ली के लोगों की फ़िक्र कर रहे हैं और उनके भले के लिए आदेश जारी कर रहे हैं। 

इससे पहले सोमवार को, जेल में बंद दिल्ली के सीएम ने कथित तौर पर जल संसाधन मंत्री आतिशी को लोगों की पानी की कमी के मुद्दों का समाधान करने के निर्देश जारी किए थे। आतिशी मार्लेना ने प्रेस वार्ता में बताया था कि "अपने निर्देश में, उन्होंने [अरविंद केजरीवाल] कहा, 'मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में लोगों को पानी और सीवर से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिन जगहों पर पानी की कमी है, वहां टैंकरों की व्यवस्था की जानी चाहिए और अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए जाने चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।'' बता दें कि, दिल्ली में पानी की समस्या पुरानी है, आए दिन राजधानी से ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिसमे लोग टैंकरों के सामने भीड़ लगाकर पानी भरने का इंतज़ार करते हुए दिखाई देते हैं। केजरीवाल सरकार बीते 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है और अब जेल से सीएम केजरीवाल को दिल्ली के जल संकट की जानकारी मिल रही है। 

वहीं, उनकी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और दिल्ली पुलिस ने पीएम हाउस और उसके आसपास की सड़कों को बंद करने की सलाह जारी की है। इसके अतिरिक्त, कुछ मेट्रो स्टेशन (लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3, और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5) को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया।

केजरीवाल को 21 मार्च की रात को ईडी ने 2021-22 दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक को कई बार समन भेजने के बावजूद ईडी के सामने पेश होने से इनकार करने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। इसके बाद कोर्ट ने भी सबूत देखकर केजरीवाल को 28 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया था।

India

Mar 26 2024, 13:59

मुंबई पहली बार बना एशिया का अरबपति कैपिटल, सिर्फ 603 वर्ग किलोमीटर में हैं इतने अरबपति, बीजिंग को पछाड़ा

डेस्क: मुंबई के सिर एक नया ताज सजा है। मुंबई पहली बार चीनी महानगर बीजिंग को पछाड़कर पहली बार एशिया की अरबपतियों की राजधानी बन गई है। एक लेटेस्ट आंकड़े आने के बाद यह बात सामने आई है। मुंबई के 603 वर्ग किलोमीटर में अब बीजिंग के 16,000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा अरबपति रहते हैं। हुरुन रिसर्च की 2024 ग्लोबल रिच लिस्ट के मुताबिक, जहां चीन में भारत के 271 के मुकाबले 814 अरबपति हैं, वहीं मुंबई में बीजिंग में 91 के मुकाबले 92 अरबपति हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मुंबई अब न्यूयॉर्क के बाद अरबपतियों के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है, जिसने 119 अरबपतियों के साथ सात साल बाद अपना टॉप पोजिशन हासिल किया है, इसके बाद 97 अरबपतियों के साथ लंदन है।

मुंबई की कुल अरबपतियों की संपत्ति

खबर के मुताबिक, मुंबई की कुल अरबपतियों की संपत्ति 445 अरब डॉलर है, जो पिछले साल से 47% ज्यादा है, जबकि बीजिंग की कुल अरबपतियों की संपत्ति 265 अरब डॉलर है, जो 28 प्रतिशत की कमी दर्शाता है। मुंबई के धनवान सेक्टर्स में ऊर्जा और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं, जिससे मुकेश अंबानी जैसे अरबपति जुड़े हैं। रियल एस्टेट प्लेयर मंगल प्रभात लोढ़ा (और परिवार) मुंबई में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले अरबपति थे। इनकी संपत्ति में 116% की ग्रोथ देखी गई।

26 नए अरबपतियों के जुड़ने से मुंबई निकला आगे

मुंबई एक साल में 26 नए अरबपतियों के जुड़ने के चलते चीन की राजनीतिक और सांस्कृतिक राजधानी बीजिंग से आगे निकलने में कामयाब रही है। इसी समय, बीजिंग में शुद्ध आधार पर 18 पूर्व अरबपतियों को सूची से बाहर होते देखा गया है। दुनिया में अमीरों की सूची में भारतीय अरबपतियों की ग्लोबल रैंकिंग में मामूली गिरावट देखी गई है। मुकेश अंबानी ने संपत्ति में पर्याप्त वृद्धि के साथ 10वें स्थान को बनाए रखा है। इसी तरह, गौतम अडानी की संपत्ति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी ने उन्हें ग्लोबल लेवल पर आठ पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंचा दिया।

इन भारतीय अरबपतियों का भी जलवा

एचसीएल के शिव नादर और उनके परिवार ने संपत्ति और वैश्विक रैंकिंग दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी (16 स्थान ऊपर 34 पर)। इसके अलावा, सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस एस पूनावाला की कुल संपत्ति 82 बिलियन डॉलर के साथ मामूली गिरावट (9 पायदान गिरकर 55वें स्थान) पर रही। सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप सांघवी (61वें स्थान) और कुमार मंगलम बिड़ला (100वें) का भी योगदान है। डीमार्ट की सफलता से प्रेरित राधाकिशन दमानी की संपत्ति में मामूली लेकिन स्थिर वृद्धि ने उन्हें आठ पायदान ऊपर 100वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

India

Mar 26 2024, 13:24

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागियों की लगी “लॉटरी”, भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए दिया टिकट

#himachal_assembly_by_election_bjp_released_list_of_candidates

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषित कर दी है। भाजपा ने कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट दिए हैं।

पिछले दिनों इन 6 विधायकों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। अब बीजेपी ने इन 6 चेहरों को मैदान में उतार दिया है। बीजेपी ने धर्मशाला सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजिंदर राणा, बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंदर कुमार भुट्टों को मैदान पर उतारा है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर 27 फरवरी को चुनाव हुआ था। कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया था। जिसके बाद हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार (29 फरवरी) को बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा करते, देश की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की भी घोषणा की थी। इनमें हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटें शामिल हैं। इसके तहत बागी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं।

हिमाचल में उपचुनाव का पूरा शेड्यूल

• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 07-05-2024 (मंगलवार)

• नाम निर्देशन करने की आखिरी तारीख- 14-05-2024 (मंगलवार)

• नाम निर्देशनों की संवीक्षा की तारीख- 15-05-2024 (बुधवार)

• अभ्यर्थिताएं वापस लेने की आखिरी तारीख- 17-05-2024 (शुक्रवार)

• मतदान की तारीख- 01-06-2024 (शनिवार)

• मतगणना की तारीख- 04-06-2024 (मंगलवार)

• निर्वाचन सम्पन्नता की तारीख- 06-06-2024 (वीरवार)

India

Mar 26 2024, 11:56

ओडिशा के बाद पंजाब में भी गठबंधन करने में बीजेपी फेल, अकाली दल से नहीं बनी बात

#lok_sabha_elections_2024_bjp_will_contest_elections_alone_in_punjab

ओडिशा के बाद पंजाब में भी भारतीय जनता पार्टी को निराशा हाथ लगी है। दरअसल यहां बीजेपी शिरोमणि अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत कर रही थी। हालांकि दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं पाई। जिसके बाद पंजाब में भी बीजेपी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ऐलान किया पंजाब की 13 सीटों पर पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

सुनील जाखड़ ने मंगलवार को कहा, ‘लोगों और कार्यकर्ताओं की राय के बाद बीजेपी ने प्रदेश में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि सरहदी पंजाब की अमन-शांति ही भारत की मजबूत तरक्की का रास्ता है और राज्य के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

इससे पहले खबर आई थी कि नए फॉर्मूले के तहत बीजेपी के पांच और शिरोमणि अकाली दल के आठ लोकसभा सीटों पर लड़ने के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। हालांकि शिरोमणि अकाली दल के नेताओं का एक धड़ा इस बात की भी पैरवी कर रहा था कि पहले गठबंधन हो जाए और उसके बाद चुनाव के बाद सरकार बनने की स्थिति में पंजाब से जुड़ी मांगों को सरकार में रहते हुए ठोस तरीके से उठाया जाए।

दरअसल शिरोमणि अकाली दल की ओर से बीजेपी के सामने कई शर्तें रखी गई थीं। शर्तों में एनएसए कानून को खत्म करना, बंदी सिखों की रिहाई, अटारी बॉर्डर को व्यापार के लिए खोलना, किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए किसानों को एमएसपी की खरीद की गारंटी देना, हरियाणा के लिए अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बनाकर एसजीपीसी के अधिकारों को तोड़ने का प्रयास रोकना शामिल थीं। शिरोमणि अकाली दल केंद्र सरकार और बीजेपी से इनपर कोई ठोस जवाब चाहता था।

भाजपा को अकाली दल की इन शर्तों पर सख्त आपत्ति थी। कारण यह था कि कई मुद्दे राष्ट्रवाद से जुड़े हुए हैं। भाजपा के पंजाब के सहप्रभारी डॉ. नरिंदर रैना भी पहले ही कह चुके थे कि भाजपा का मुद्दा राष्ट्रवाद है और इस पर पार्टी कभी समझौता नहीं कर सकती। एक देश एक राष्ट्र की बुलंद आवाज लेकर भाजपा पंजाब में 13 सीटों के लिए तैयार है, लेकिन अपने मुद्दे व नीतियों से समझौता नहीं करेगी।

India

Mar 26 2024, 11:47

श्री राम के दरबार में विदेशी क्रिकेटर्स, जस्टिन लैंगर, जोंटी रोड्स सहित केशव महाराज ने अयोध्या में किए दर्शन

 दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने अयोध्या में राम मंदिर का दौरा किया, जिसका खुलासा उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ। शेयर की गई तस्वीर के साथ कैप्शन में महाराज ने "जय श्री राम" और हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ अपनी श्रद्धा व्यक्त की। क्रिकेटर, जो आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं, ने टीम में शामिल होने के बाद अयोध्या की आध्यात्मिक यात्रा की।

महाराज के साथ एलएसजी कोच जस्टिन लैंगर, जोंटी रोड्स और रवि बिश्नोई भी थे, सभी तस्वीरें एलएसजी के आधिकारिक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर साझा की गईं। भगवान राम के भक्त माने जाने वाले महाराज जब क्रिकेट के मैदान में उतरते हैं तो अक्सर स्टेडियम में 'राम सिया राम' की धुन बजती सुनाई देती है। इससे पहले, महाराज ने शांति और सद्भाव की आशा व्यक्त करते हुए, अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह की सराहना की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो संदेश और समारोह का वीडियो साझा किया। महाराज, जिनका परिवार उत्तर प्रदेश से है, ने एक साक्षात्कार में भगवान राम के प्रति अपनी भक्ति, भजन की धुन में आराम पाने और स्टेडियम में 'राम सिया राम' की प्रस्तुति का आनंद लेने के बारे में चर्चा की थी।

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान एक मनोरंजक घटना घटी जब महाराज जब भी मैदान पर उतरते तो 'राम सिया राम' की धुन बजती थी। इसके चलते पार्ल में तीसरे वनडे मैच के दौरान महाराज और केएल राहुल के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक हुई, जो एक वायरल वीडियो में कैद हो गई। महाराज ने इस संयोग पर राहुल के साथ हंसी-मजाक किया। इस बीच, लखनऊ सुपरजायंट्स 24 मार्च को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में अपने पहले मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं।

India

Mar 26 2024, 11:44

लोकसभा चुनाव के बीच भारत में ही खेला जाएगा पूरा IPL 2024, इस शहर में होगा फाइनल मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। पिछले सप्ताह शुरू हुआ यह टूर्नामेंट पूरी तरह से भारत में होगा, यहां तक कि उसी समय देश में लोकसभा चुनाव भी हो रहे हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 26 मई को चेन्नई में होगा, जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर 1, 21 मई और 22 मई को अहमदाबाद में होगा। क्वालीफायर 2 भी 24 मई को चेन्नई में होगा। 

इससे पहले, BCCI ने टूर्नामेंट के केवल पहले दो हफ्तों के लिए 7 अप्रैल तक के कार्यक्रम की घोषणा की थी। अब जब चुनाव आयोग ने चुनावों के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है, तो BCCI ने देश भर के विभिन्न राज्यों में मतदान की तारीखों को ध्यान में रखते हुए शेष सीज़न के लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। पहले चरण का अंतिम मैच 7 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला है। दूसरा चरण बिना किसी देरी के अगले दिन 8 अप्रैल को शुरू होगा जिसमें केकेआर का सामना चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सीएसके से होगा।

दूसरे चरण में, दिल्ली कैपिटल्स, जिसने अपने पहले 2 मैचों के लिए विशाखापत्तनम का उपयोग किया था, अपने बाकी लीग मैचों के लिए राजधानी दिल्ली लौट आएगी। इस बीच, पंजाब अपने दो मैचों के लिए पंजाब में अपने घरेलू स्टेडियम के साथ-साथ धर्मशाला स्टेडियम का भी उपयोग करेगा। राजस्थान एक और टीम है जो अपने घरेलू मैचों के लिए 2 राज्यों का उपयोग कर रही है, गुवाहाटी अपने दो घरेलू मैचों की मेजबानी कर रहा है।

विशेष रूप से, ऐसी अटकलें थीं कि इस साल लोकसभा चुनावों के कारण कुछ मैच भारत के बाहर आयोजित किए जा सकते हैं और सुरक्षा एजेंसियां सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। चुनावों के मद्देनजर, आईपीएल क्रमशः 2009 और 2014 में आम चुनावों के दौरान भारत के बाहर आयोजित किया गया है। हालाँकि, 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ संयोग होने के बावजूद आईपीएल भारत में आयोजित किया गया था। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 7 चरणों की वोटिंग के जरिए 1 जून को पूरे होंगे। वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

India

Mar 26 2024, 11:31

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में “आप” का शक्ति प्रदर्शन, प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

#aap_protest_against_cm_kejriwal_arrest

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने पीएम आवास पर विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। जिसके चलते दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।बता दें कि दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की योजना का ऐलान किया था। राय ने यह भी कहा था कि राष्ट्रव्यापी स्तर पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पीएम मोदी के आवास के बाहर दिल्ली पुलिस ने सख्त पहरेदारी कर दी है। दिल्ली में जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, तलाशी अभियान भी शुरू हो गया है।प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर धारा 144 लागू की। साथ ही आप को प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं दी गई है।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली मेट्रो ने पटेल चौक का एक गेट, सेंट्रल सेक्रेटेरियट और लोक कल्याण मार्ग का भी एक गेट एंट्री-एग्जिट के लिए बंद कर दिया है। डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सुझाव पर यह कदम उठाया गया है। डीएमआरसी ने बयान जारी कर बताया, सुरक्षा कारणों से, लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगली सूचना तक बंद रहेगा।

वहीं, एक तरफ आज आम आदमी पार्टी सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज सड़क पर है, वहीं पीएम आवास के घेराव की योजना बनाई है। सभी विपक्षी दलों ने 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन करने की भी घोषणा की है।

India

Mar 26 2024, 11:25

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने गुपचुप तरीके से रचा ली शादी! जानिए किसके साथ कहां लिए सात फेरे

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इनदिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. पिछले काफी समय से उनकी शादी की खबरें चर्चा में है. कुछ समय पहले तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अभी वह शादी नहीं कर रही हैं जब शादी करेंगी तो सबको बताएंगी. इसी बीच तापसी को लेकर खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बा से शादी कर ली है. मीडिया की खबरों के अनुसार तापसी ने उदयपुर में गुपचुप तरीके से सात फेरे लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने 23 मार्च को शादी की है. 

एक रिपोर्ट के अनुसार तापसी ने मैथियास बो संग 23 मार्च को शादी की है. एक्ट्रेस ने करीबी दोस्त और परिवार वालों की मौजूदगी में शादी की है. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन 20 मार्च को शुरू हुए थे. कहा जाता है कि कपल मीडिया अटेंशन नहीं चाहता था इसलिए कपल ने गुपचुप तरीके से शादी की है. शादी को लेकर तापसी और मैथियास की तरफ से अभी तक पुष्टि नहीं की है. 

तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड मैथियस बो संग रचाई शादी, उदयपुर में लिए सात फेरे!

हाल ही में तापसी पन्नू ने अपनी शादी के सवाल पर कहा था कि''मैं किसी दिन शादी करना चाहती हूं, जब मैं ऐसा करूंगी तो सभी को पता चल जाएगा. अभी अफवाह शुरू करना गलता है'' एक्ट्रेस इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कुछ भी छिपाया नहीं है. ऐसे जब शादी होगी तो पता चल जाएगा. तापसी पन्नू के काम की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में नजर आई थी. एक्ट्रेस जल्द ही फिर आई हसीन दिलरूबा में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल होंगे. 

राइटर कनिका ढिल्लों जो कि तापसी पन्नू के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं उन्होंने बीते रोज़ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो खूबसूरत ड्रेस में नज़र आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें भी तापसी के वेडिंग सेरेमनी की ही हैं. बता दें कि कनिका और तापसी ने हसीन दिलरुबा, मनमर्ज़ियां, डंकी और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. हालांकि इन दोस्तों ने भी शादी को लेकर एक शब्द भी नहीं लिखा है.

 बता दें कि तापसी पन्नू और मथियास काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी रिश्ते पर कुछ नहीं कहा. दोनों की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी. मथियास डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और वो साल 2015 यूरोपीय खेलों में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं.